Uddhav Thackeray Cabinet में नंबर दो बने Ajit Pawar, Aditya Thackeray को भी मंत्रीपद |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The cabinet of the Shiv Sena-Congress-NCP coalition government led by Uddhav Thackeray has become the first extension in Maharashtra. 36 new ministers were sworn in Uddhav government. Two special faces have been included in the cabinet. One is Sharad Pawar's nephew and NCP leader Ajit Pawar and the other is Aditya Thackeray, son of CM Uddhav Thackeray. The special thing is that Ajit Pawar was sworn in as Deputy CM for the second time in 37 days.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो गया है। उद्वव सरकार में 36 नए मंत्रियों ने शपथ ली। इसमें से दो खास चेहरा मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं। एक हैं शरद पवार के भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार तो दूसरे हैं सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे। खास बात ये है कि एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार 37 दिन में दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई।

#UddhavThackeray #MaharashtraCabinetExpansion #AjitPawar
Recommended