बेरोजगार कला अध्यापक संघ चंबा की बैठक का किया गया आयोजन।

  • 4 years ago
चम्बा ! बेरोजगार कला अध्यापक संघ चंबा की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक में संघ द्वारा रणनीति तैयार की गई। साथ ही प्रदेश सरकार को इस संदर्भ में ज्ञापन भेजा। इस मौके पर बैठक की अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष शक्ति प्रसाद ने की। इस मौके पर बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने प्रदेश में खाली पड़े कला अध्यापकों के पदों को भरने की मांग सरकार से की है। बेरोजगार कला अध्यापकों ने बताया कि कला अध्यापकों के साथ सरकार ने हमेशा ही अनदेखी की है। इस समय हिमाचल के स्कूलों में लगभग 1200 पद रिक्त हैं। चंबा जिला में 100 से भी ज्यादा पद खाली हैं, जिसके चलते बेरोजगारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने एसएमसी पॉलिसी का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने बताया कि सरकार से कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। जब भी सरकार द्वारा स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना निकाली जाती है तो काफी कम पद भरे जाते हैं। संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कला अध्यापकों के पद प्रमुखता के आधार पर भरे जाएं।

Recommended