सूर्य ग्रहण हुआ खत्म, मंदिरों में लगी श्रृद्धालुओं की भीड़

  • 4 years ago
साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के पहले जहां मंदिरों के पट गिराए गए थे, वही सूर्य ग्रहण ख़त्म होते ही मंदिरों में शुद्धिकरण के बाद पूजा अर्चना का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है। ग्रहण काल के बाद भगवान के दर्शन और पूजन के लिए शहर के मंदिरो के बाहर श्रद्धालुओं की क़तार लगना शुरू हो गयी है। शहर के प्रसिद्ध बड़ा गणपति और खजराना गणेश मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में शुद्धिकरण के बाद पूजा अर्चना के लिए भक्त बड़ी संख्या में कतारबद्ध नजर आए, वही ग्रहण काल के खत्म होने पर भक्तों ने दान पुण्य भी किया। मंदिर के शुद्धिकरण से पहले ही श्रद्धालु मंदिर परिसरों में पहुंच चुके थे और अपने इष्ट देव के दर्शन का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही शुद्धिकरण के बाद मंदिरों के पट खुले वैसे ही भक्तों ने भगवान के जयकारे लगाए। मंदिरों में पुजारियों ने जलाभिषेक और मंत्रों से ग्रहण काल का प्रभाव खत्म करने के लिए शुद्धिकरण किया। दरअसल मान्यता है कि ग्रहण के बाद देव प्रतिमा और प्रांगण की पवित्रता के लिए गंगा जल से शुद्धीकरण किया जाता है। इसके बाद ही भगवान के दर्शन किए जाने चाहिए। इसी मान्यता के चलते लोगों ने शुद्धिकरण के बाद मंदिरों में भगवान का दर्शन, पूजन और अर्चन किया।

Recommended