Rajasthan में सर्दी का सितम Shekhawati समेत इन 7 जिलों में Cold day alert हुआ जारी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Rajasthan shivered on Thursday morning with the temperature in Sikar at 0.0 degree Celsius, Mount Abu recorded 1.0 degree, Pilani was at 0.5 degree, Churu at 1.3 degrees while Jaipur chilled at 5.8 degrees, said IMD director Shiv Ganesh. In wake of the cold wave warning given by the Met department for Thursday in Churu, Hanumangarh, Bikaner, Sikar, Jhunjhunu, Alwar and Dausa and Bharatpur, the local administration in the state has been taking special initiatives to tackle the cold.

राजस्थान में सर्दी सितम ढा रही है..पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है..सबसे ज्यादा सर्द शेखावाटी अंचल है...यहां पर सीकर में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से तीन डिग्री नीचे पहुंच गया है..मौसम विभाग ने शेखावाटी समेत कई जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है..जयपुर मौसम विभाग के डायरेक्टर के अनुसार राजस्थान में सर्दी को देखते हुए सीकर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर और झुंझुनूं के जिले के लिए कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है..इन जिलों में 28 से 29 दिसम्बर तक सर्दी के तेवर तीखे रह सकते हैं

#Rajasrhan #Sikar #Coldday #Thand
Recommended