CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर हा था Germany का Student,मिला India छोड़ने का फरमान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A German student has been deported from India for his involvement in a protest against the citizenship law. Jakob Lindethal, a student from Germany, is a student of the Physics Department at IIT Madras. Recently he participated in protests against the Citizenship Amendment Act in Chennai and lodged his protest. After this he was asked to return.

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने पर जर्मनी के छात्र को भारत से वापस भेज दिया गया है। जर्मनी के छात्र जैकोब लिंडेथल आईआईटी मद्रास में भौतिकी विभाग के छात्र हैं। हाल ही में ही में वो चेन्नई में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए थे और अपना विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद उनको वापस जाने के लिए कहा गया।
सोमवार रात जैकोब को वापस भेज दिया गया है।

Recommended