मनमोहन सिंह की सरकार ने सबसे पहले CAA का प्रस्‍ताव पेश किया था : ममता काले

  • 4 years ago
राजनीतिक विश्‍लेषक ममता काले ने कहा, इनको CAA के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. सीएए की नींव 2004 में ही मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में रखा था. कांग्रेस ने ही सीएए कानून की मांग की थी जिसको बीजेपी ने आगे बढ़ाया है. पाकिस्तान, बांग्लादेश से जो प्रताड़ित अल्पसंख्यक हैं उन्हें देश में नागरिकता देने की बात हो रही है. आप लोगों ने सीएए के विरोध में दिल्ली में दंगे करवाए. #DurgaPuja_CAA #DeshKiBahas

Recommended