पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया समाजसेवियों का सम्मान

  • 4 years ago
थैलेसीमिया यानी रक्त से जुड़ी ऐसी बीमारी, जिसमें पीड़ित को बार-बार खून चढ़ाना पड़ता है या फिर उसका बोन मैरो ट्रांसप्लांट करना पड़ता है। थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए बार-बार रक्त की व्यवस्था करना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन बावजूद इसके थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी लगातार कवायद में जुटी रहती है कि बच्चों के जीवन को बचाया जा सके। ऐसे में कुछ समाजसेवी भी बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए आगे आते हैं, ऐसे समाजसेवियों का सम्मान करने के लिए इंदौर में मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सपत्नीक शिरकत की। उन्होंने समाजसेवियों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज  मेडिकल क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की करने के बावजूद थैलेसीमिया बीमारी की जटिलता बरकरार है, इस पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। वही मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि थैलेसीमिया बीमारी के लिए थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी लगातार काम कर रही है, उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस बीमारी पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करने के साथ पीड़ित लोगों के लिए लगातार कवायद करती रहेगी।

Recommended