कानपुर: प्रेमी ने ही की थी सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

  • 4 years ago
crpf-jawan-wife-murder-case-disclosed-one-arrested

कानपुर। कानपुर के थाना चौबेपुर के तातियागंज स्थित अपने मायके में रहने वाली सीआरपीएफ जवान की पत्नी आराधना की हत्या उसके बस चालक दोस्त ने की थी। वह किदवई नगर आराधना के ऑफिस के बाहर से उसको बाइक पर बैठा कर ले गया था और कल्याणपुर के बारह सिरोही में तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। एसएसपी की स्वाट टीम ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने बताया की सीआरपीएफ जवान पति ने घरेलू झगड़ों से ऊबकर आराधना को छोड़ दिया था। घर से ऑफिस जाने के दौरान बस चालक की आराधना से दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी। इस दौरान बस चालक का एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट में उपचार के दौरान बस चालक घर मे आराम कर रहा था।

Recommended