पुलवामा में शहीद जवान की बहन की शादी में CRPF जवान पहुंचे, निभाया भाई का फर्ज

  • 2 years ago
रायबरेली, 15 दिसंबर: साल 1993 में अक्षय कुमार की फिल्म आई थी 'सैनिक'। जिसमें लेफ्टिनेंट सूरज दत्ता (अक्षय कुमार) एक आतंकी हमले में शहीद हो जाता है। जिसके बाद शहीद हुए सूरज दत्ता की बहन की शादी में डोली उठाने दर्जनों भाई (फौजी) पहुंच गए थे और भाई का फर्ज निभाया था। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से सामने आया है। दरअसल, रायबरेली जिले का लाला शैलेंद्र प्रताप सिंह 2020 में आतंकियों से लोहा लेते हुए पुलवामा में शहीद हो गए थे। तो वहीं, अब शैलेंद्र की बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने सीआरपीएफ के जवान पहुंच गए। जवानों ने शहीद जवान शैलेंद्र की पहन की शादी में भाइयों की तरह रस्में निभाईं।

Recommended