कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेसियों ने लगाए अस्थाई जनसुनवाई केंद्र
  • 4 years ago
प्रदेश की कमलनाथ सरकार का आज 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इस मौके पर जहां कांग्रेस जश्न मना कर अपनी खुशी जाहिर कर रही है तो वहीं आम जनता से जुड़ भी रही है। इसी कड़ी में आम जनता की समस्या और शिकायतों को दूर करने के लिए इंदौर में राजवाड़ा और पलासिया चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्थाई जनसुनवाई केंद्र लगाए। जहां जनता की समस्या और शिकायत के साथ उनसे प्रदेशहित में सुझाव भी देने की अपील की गई। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं और शिकायतों के साथ सरकार को कई सुझाव भी लोगों ने दिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश यादव ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय लोगों की सुनवाई नहीं हो पाती थीं, लोगों को विभाग दर विभाग अपनी शिकायतों के लिए भटकना पड़ता था लेकिन सीएम कमलनाथ की सरकार में आम लोगों की सुनवाई तेज हुई है। लोगों की समस्याओं का निराकरण उन्हें जल्द ही मिल रहा है। विशेष जनसुनवाई में पहुंचने वाली सभी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों की लिस्टिंग कर इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी शिकायतों और समस्याओं का निराकरण करने के साथ सुझावों पर भी अमल किया जाएगा।
Recommended