US House Panel ने Trump के खिलाफ तय किए आरोप,महाभियोग के ड्राफ्ट को दी मंजूरी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
US lawmakers approved two charges against President Donald Trump. In this way, the process of impeachment against the President in the House of Representatives for alleged bad behavior will proceed. On the House Judicial Committee, Democrats and Republican lawmakers voted with 17 votes to 23. In this way, Trump will become the third president in the history of America against whom impeachment proceedings will proceed.

अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दो आरोपों को मंजूरी दे दी। इस तरह कथित बुरे व्यवहार के लिए प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सदन की न्यायिक समिति में डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन सांसदों ने 17 के मुकाबले 23 वोटों से मतदान किया। इस तरह अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे तीसरे राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

#USPresident #DonaldATrump #Washington
Recommended