नोएडाः चार महीने पहले स्कूल में मिली थी महिला कर्मचारी की लाश

  • 5 years ago
noida-police-filed-fir-against-dps-school-in-case-of-murder

नोएडा। बीते 15 अगस्त को डीपीएस स्कूल के परिसर में फोर्थ क्लास एम्पालाई बसंती देवी का शव पेड़ से लटकता मिला था। पुलिस ने मामले को सुसाइड बताया था जबकि बंसती के परिवार वालों का आरोप था कि उसकी हत्या करके, उनके शव को पेड़ पर लटकाया गया है। लेकिन परिवार वालों की शिकायत पर भी नोएडा पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसपर परिवार वालों ने न्यायालय की शरण ली।

अब चार महीने बाद न्यायालय के आदेश पर नोएडा के डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल, सुपरवाइजर और एक अन्य के खिलाफ थाना 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बसंती देवी का शव बीते 15 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला था। बसंती के पति राकेश का आरोप था कि उनकी पत्नी पर कुछ ऐसा करने का दबाव डाला जा रहा था जो वह नहीं करना चाहती थी और बात ना मानने पर उनकी हत्या कर दी गई ।