पीएम मोदी और भूख से बेहाल मां-बेटे की तस्वीर की सच्चाई

  • 4 years ago
सोशल मीडिया पर दो फोटो का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है। एक फोटो में पीएम मोदी कई तरह के स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी फोटो में एक गरीब महिला अपने बच्चे के साथ नजर आ रही है। यूजर्स लिख रहे हैं कि 'अक्लमंदों को बहुत कुछ कहती है ये तस्वीर'।

- फेसबुक पर भूपेंद्र सिंह राजू नाम के यूजर ने इस फोटो को शेयर किया है और स्टोरी लिखे जाने तक यह फोटो 25 हजार से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है।

- दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को पड़ताल में पता चला कि यह फोटो भ्रामक है। इस कोलाज में पीएम की तस्वीर छेड़छाड़ कर लगाई गई है, वहीं जो महिला नजर आ रही है, वो अफ्रीका की है। कुछ समय पहले कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने भी इस फोटो को ट्वीट किया था।

- ओरिजिनल इमेज को Timescontent.com पर देखा जा सकता है। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फोटो 2008 की है, तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने पत्रकारों के लिए दिवाली के मौके पर लंच पार्टी आयोजित की थी।

- वहीं, कोलाज में जो दूसरी फोटो महिला की लगाई गई है, वो अफ्रीका की है। यह गेटी इमेज पर उपलब्ध है। वहां दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोटो में मां अपने भूखे बच्चे को पकड़े हुए नजर आ रही है। इस फोटो को वर्ष 1992 में क्लिक किया गया था। पड़ताल से स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया में दो फोटो को जोड़कर कोलाज बनाया गया है, जिसमें पीएम मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

Recommended