बुजुर्ग महिला के जेएनयू स्टूडेंट होने की सच्चाई
  • 4 years ago
जेएनयू में स्टूडेंट्स हड़ताल पर हैं। हॉस्टल फीस बढ़ोत्तरी को लेकर स्टूडेंट्स लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर जेएनयू से जुड़ी कई फेक खबरें भी वायरल की जा रही हैं। ऐसी ही एक इमेज वायरल हो रही है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला नजर आ रही हैं। इन्हें जेएनयू का स्टूडेंट बताया जा रहा है। इमेज में बुजुर्ग महिला गिरफ्तार होते नजर आ रही हैं। इस इमेज को कई यूजर्स ने ट्वीटर, फेसबुक पर शेयर किया है।

- दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को पड़ताल में पता चला कि वायरल इमेज में नजर आ रहीं बुजुर्ग महिला सीपीआई लीडर और एक्टिविस्ट एनी राजा हैं। उनकी गिरफ्तारी वाली जो इमेज वायरल की जा रही है, वो जेएनयू की नहीं, बल्कि मई 2019 में सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई की है। इस घटना को मीडिया ने प्रमुखता से प्रचारित-प्रसारित किया था।

- एनी रजा ने मीडिया से बात में भी इस बात की पुष्टि की है कि सोशल मीडिया में गलत दावे के साथ उनकी तस्वीर वायरल की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि, उन्हें अभी तक जेएनयू जाने का अवसर नहीं मिला। ट्वीटर पर एक यूजर ने भी सही खबर को ट्वीट किया। 
Recommended