Maharashtra: Uddhav won his floor test but Raj abstained.| वनइंडिया हिन्दी

  • 4 years ago
As the Shiv Sena chief Uddhav Thackeray won his floor test in the Maharashtra Assembly on Saturday, the Raj Thackeray-led MNS' sole MLA Pramod Patil abstained from voting. Patil had won the Kalyan Rural constituency by defeating Shiv Sena's Ramesh Mhatre by 3,000 votes. Apart from Patil, AIMIM's two MLAs and CPM's sole MLA too abstained from voting.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। फ्लोर टेस्ट के लिए शनिवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होते ही बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर के निर्देश पर सदन में बहुमत साबित करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो महा अघाड़ी के पक्ष में 169 सदस्यों ने वोट किया। वहीं, सभी की नजरें भाई राज ठाकरे की पार्टी के एकमात्र विधायक पर भी थीं। लेकिन दिलचस्प बात ये है रही कि उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी MNS ने किसी के भी पक्ष में वोट नहीं दिया और सदन में तटस्थ रही।

#Maharashtraassembly #UddhavThackerayFloorTest #RajThackeray

Recommended