भारतीय सेना के हवलदार अनुज कुमार तेलियान ने '11वीं विश्व बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2019' में जीता स्वर्ण

  • 5 years ago
भारतीय सेना के हवलदार अनुज कुमार तेलियान ने '11वीं विश्व बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2019' में स्वर्ण जीतकर देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. कोरिया के जेजू द्वीप में हुई इस प्रतियोगिता में सेना के जवान का 100+ किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतना भारतीय सेना के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक शानदार उपलब्धि है. हवलदार अनुज कुमार तेलियान भारतीय सेना के मद्रास इंजीनियर ग्रुप (एमईजी) के सदस्य हैं, जिसे अनौपचारिक रूप से मद्रास सैपर के रूप में जाना जाता है.