पब्लिक ट्रांसपोर्ट डे पर प्रदेश गृहमंत्री ने की आईबस की सवारी
  • 4 years ago
पब्लिक ट्रांसपोर्ट डे के मौके पर लोक परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गृह मंत्री बाला बच्चन अपने निवास से सत्य साईं चौराहे पहुंचे, जहां उन्होंने अपने प्रोटोकॉल को छोड़कर आम लोगों की तरह लोक परिवहन के साधन आई बस की सवारी की। आई बस में सवार होने के दौरान गृहमंत्री बाला बच्चन ने बस में सवारी कर रहे आम लोगों से बस सेवा से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान गृहमंत्री ने मीडिया से भी चर्चा की और कहा कि लोगों को अधिक से अधिक लोक परिवहन का इस्तेमाल करना चाहिए। लोक परिवहन के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ाना ही इस मुहिम का उद्देश्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्तमान समय मे लोग लोकपरिवहन के प्रति जागरूक हो रहे हैं जो प्रदूषण कम करने और समाज में सकारात्मक संदेश देने की दिशा में बहुत अच्छा कदम है, लेकिन अब भी बहुत से लोग जो लोकपरिवहन से दूरी बनाए हुए है, उन्हें भी जागरूक करना जरूरी है।
Recommended