3 बच्चों ने फिल्मी स्टाइल में किया 2 युवकों का मर्डर, फिर माता के दरबार में लगाई धोक

  • 5 years ago
double-killed-exposed-in-shyampura-chirawa-jhunjhunu-rajasthan

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना इलाके के गांव श्योमपुरा के दोहरे हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दो दोस्तों के इस हत्याकांड को तीन नाबालिगों ने अंजाम दिया था। तीनों ने पुलिस की पकड़ में आने के बाद पूरा घटनाक्रम सिलेसिलेवार बयां किया, जिसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई।

झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 29 अक्टूबर को मटाणा व श्यामपुरा-किशोरपुरा रास्ते पर श्यामपुरा निवासी प्रेमसिंह राजपूत पुत्र अनोड़सिंह व राहुल उर्फ मोनू का शव मिला था। मामले की जांच में पुलिस ने करीब तीन दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब पता चला कि नजदीकी गांवों के तीन नाबालिग हत्याकांड के बाद से लापता हैं। पुलिस ने रविवार को चनाना व गोवला नदी से दो नाबालिगों को पकड़ा। तीसरे की तलाश की जा रही है।

Recommended