जमीनी विवाद में डबल मर्डर, पिता-पुत्र की निर्मम हत्या
  • 4 years ago
प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है, जहां जमीनी विवाद में डबल मर्डर की वारदात हुई है। ताज़ा मामला रानीगंज कोतवाली के शेखुपुर गांव की है, जहाँ जमीनी विवाद के पंचायत के दौरान हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र निर्मम हत्या कर दी गयी है। लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गयी है। वही दोनो पक्षो में हुए खूनी झड़प में दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आपको बताते चले आज दयाशंकर और चंद्रमणि मिश्रा के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर आज दोनो के बीच अधिवक्ता के मध्यस्थता में जमीन सुलह-समझौता को लेकर पंचायत हो रही थी। पंचायत के दौरान ही दोनो पक्षो में कहासुनी होने लगी, जिसके बाद दोनों पक्षो में मारपीट और बवाल होने लगा, गांव के दबंगो ने दयाशंकर मिश्रा, पिता और आनंद मिश्रा बेटे को लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वही गांव में बाइक और कुर्शी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर एसपी भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुचे और मामले में जांच पड़ताल करते हुए नजर आए। वही घटना से नाराज एसपी ने रानीगंज थाने में तैनात दरोगा राजेश राय,और दो सिपाही को निलंबित कर दिया। दबंगो के विरुद्ध सख्त कार्यवाई का निर्देश भी एसपी ने दिया,वही घटना में शामिल एक हत्यारोपी राजेश मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Recommended