Ziva Dhoni has been a sensation on social media for a long time now. MS Dhoni's munchkin has been spotted cheering for her legendary father during the IPL earlier this year. She had also made her presence felt during the World Cup where she and Rishabh Pant were seen yelling on top of their voices. Ziva was seen helping her father wash their massive green car together. Now, MS Dhoni's little princess has come forward to give a shoulder massage to her father.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अभी कुछ देर पहले अपनी बेटी जिवा धौनी के साथ अपनी नई कार 'निस्सान जोंगा' की धुलाई करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अब इस वीडियो के बाद धौनी और जिवा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जिवा सिंह धौनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया है। वीडियो में जिवा अपने पापा धौनी के कंधों को दबाती हुई नजर आ रही हैं। ये बहुत ही प्यारा वीडियो और फैन्स भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं।