सांप हाथ में लेकर लड़कियों ने किया गरबा, VIDEO वायरल होने पर मचा हंगामा

  • 5 years ago
viral video girls performing Garba holding cobras Snakes in Junagarh, Case registered

जूनागढ़। सांप का नाम सुनते ही लोगों के शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है, सोचिए अगर सांप सामने ही दिख जाए तो आपका क्या हाल होगा। ऐसी सूरत में तो किसी की भी हालत खराब हो जाएगी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें कुछ लड़कियां हाथ में सांप लेकर गरबा कर रही हैं। सांप के साथ गरबे का मामला सामने आने के बाद इस पर हंगामा बढ़ गया है। पूरे मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है उनमें एक 12 साल की लड़की भी है।