बिक्रम मजीठिया का काफिला हादसे का शिकार

  • 5 years ago
मोगा. मोगा में बुधवार देर रात अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का काफिला हादसे का शिकार हो गया। एक गाड़ी ट्रक से टकराते हुए ओवरब्रिज की रेलिंग से जा भिड़ी। इस हादसे में एक सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई, वहीं 5 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब लुधियाना के मुल्लापुर दाखां से मजीठिया गांव बादल जा रहे थे। मोगा में कोटकपूरा बाईपास पर उनके काफिले की एक इनोव कार में सवार 5 लोग हादसे का शिकार हो गए।