दिल्ली से लौट रहे 3 युवक हादसे का शिकार

  • 5 years ago
मोगा. मोगा में शनिवार सुबह तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब ये मनीला जा रहे अपने एक दोस्त को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस लौट रहे थे। अगले 5 मिनट में और घर पहुंच जाते, मगर इससे पहले हाईवे पर अचानक इनकी लग्जरी कार की बस के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में गाड़ी चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनाें दोस्त और 82 साल का एक बुजुर्ग घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि फॉर्च्यूनर कार के इंजन और ड्राइवर सीट का पता ही नहीं चल रहा था। इसी की वजह से कबड्‌डी खिलाड़ी बताए जा रहे इस युवक की लाश गाड़ी में बुरी तरह फंस गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को साइड में करवाया, तब कहीं रोड पर ट्रैफिक सुचारू हो सका।