Kartarpur Corridor खुलने के बाद पहले जत्थे के साथ Pakistan जाएंगे Manmohan Singh | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh will visit Kartarpur Sahib even after rejecting the invitation received from Pakistan. After the opening of the Kartarpur corridor, he will join the first batch to visit Pakistan from India. In fact, Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh invited the former Prime Minister to go to Kartarpur with the first batch, which he has accepted.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह पाकिस्‍तान की ओर से मिले न्‍योते को ठुकराने के बाद भी करतारपुर साहिब जाएंगे. वह करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद भारत की ओर से दर्शन के लिए पाकिस्‍तान जाने वाले पहले जत्‍थे में शामिल होंगे. दरअसल, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को पहले जत्‍थे के साथ करतारपुर जाने का न्‍योता दिया था, जिसे उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने डॉ. सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने का न्‍योता दिया था, जिसे उन्‍होंने ठुकरा दिया था.

#Pakistan #KartarpurCorridor #ManmohanSingh #ImranKhan
Recommended