Kartarpur Corridor पर Pakistan की नई चाल, Manmohan Singh को न्योता, PM Modi को ना | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Pakistan has now moved a new maneuver on the Kartarpur corridor. Pakistan has said that it will send an invitation to former Prime Minister Manmohan Singh for the inauguration of the Kartarpur Corridor. Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi said on Monday that his country would like to call Manmohan Singh for the inauguration of the Kartarpur Corridor. He said, 'We would like to call former Prime Minister of India Manmohan Singh for the inauguration of the Kartarpur corridor. He comes from the Sikh community. We will send them a formal invitation. '

करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान ने अब नया पैंतरा चला है।कश्मीर मसले पर अपनी सारी कूटनीतिक कोशिशें नाकाम हो जाने के बाद पाकिस्तान ने अब करतारपुर कॉरिडोर पर दांव खेला रहा है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता भेजेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए उनका देश मनमोहन सिंह को बुलाना चाहेगा। उन्होंने कहा, 'करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बुलाना चाहेंगे। वह सिख समुदाय से आते हैं। हम उन्हें एक औपचारिक निमंत्रण भेजेंगे।'

#Pakistan #KartarpurCorridor #ManmohanSingh #ImranKhan
Recommended