Kashmir में खुले School, साथ ही हिरासत से छूटे नेताओं ने की बैठक | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Since the removal of Article 370, the people of Jammu and Kashmir, who
have been continuously facing sanctions, have not been able to get
relief so far. For the last two months, the situation is worse in
Kashmir, where there were reports of schools not opening, hospitals not
having medicines, phones, internet shut down. After suffering such
restrictions for so long, there is some comforting news.

अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से ही लगातार प्रतिबंध झेल रहे
जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब तक राहत नहींं मिल सकी है। पिछले दो महीने से
कश्मीर में हालात ज़्यादा ख़राब हैं, जहाँ पर स्कूलों के न खुलने,
अस्पतालों में दवाइयां न होने, फ़ोन, इंटरनेट बंद होने की ख़बरें आई थीं।
इतने लंबे समय तक पाबंदियां झेलने के बाद थोड़ी राहत देने वाली ख़बर आई है।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब हालात सामान्य होने लगे
हैं. 5 अगस्त के बाद से ही राज्य में कर्फ्यू की स्थिति थी, लेकिन अब
अधिकतम जगह से पाबंदियों को हटा दिया गया है. 3 अक्टूबर से एक बार फिर
कश्मीर के सभी स्कूल भी खुल रहे हैं, ऐसे में घाटी में सुरक्षा को बढ़ाया गया है.

#Article370 #KashmirSchools #KashmirSchoolOpen
Recommended