जादू टोना के चक्कर में चेले ने ली बाबा की जान, 9 माह तक जमीन में दफन रहा शव

  • 5 years ago
baba-vishwas-accused-arrested-in-ajmer-rajasthan


अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में दरगाह थाना क्षेत्र के रूठी रानी महल के पास गडढे में कंकाल मिलने के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। हत्या का कारण जादू-टोना बताया जा रहा है।

एएसपी अजमेर सिटी नारायण सिंह टोगस ने बताया कि 25 सितम्बर शाम को चरवाहे ने वन विभाग को सूचना दी थी कि एक गडढे में मनुष्य की हड्डियां पड़ी हुई हैं। इस पर मौके पर पहुंचकर जब पूछताछ की तो मृतक की शिनाख्त विश्वास बाबा के रूप में हुई।

Recommended