जादू-टोना के फेर में पड़े शख्स ने पत्नी को बेरहमी से पीटा

  • 5 years ago
ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर थाना इलाके में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। बेटे ने अपने पिता के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिटाई का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 



 



छह दिन पुराना है वीडियो

सूरजपुर थाना इलाके के सूरजपुर निवासी रामचंद्र अक्सर छोटी-छोटी बातों पर अपनी पत्नी को पीटता था। यह बात जब उसके बेटे पवन को पता चली तो पहले उसे विश्वास नहीं हुआ। लेकिन मां के दर्द को उसने सुनकर घर में सीसीटीवी लगवा दिया। 22 मई को किसी बात पर रामचंद्र ने पत्नी को फिर बुरी तरह पीटा। पिता की करतूत सीसीटवी में कैद हो गई। जब पवन ने रिकार्डिंग देखी तो उसके होश उड़ गए। 

Recommended