Ajnala kisan Protest

  • 5 years ago
भारती किसान यूनियन एकता उग्राहा की तरफ से करीब एक साल पहले गडेमरी से तबाह हुई फसल का मुआवजा अबी तक न मिलने के रोष में अजनाला से डेरा बाबा नानक करतारपुर कॉरिडोर को जाने वाली सड़क को कल से बंद करके आज दूसरे दिन पंजाब सरकार व प्रशाशन के विरुद नारेबाजी की।किसानों ने चेतावनी दी के प्रशाशन ने जल्द कोई हल न किआ तो धरना ऐसे ही जारी रहेगा।


इस मौके जिला प्रधान कुलदीप सिंह मत्तेनंगल व ब्लॉक प्रधान कश्मीर सिंह धनगई ने कहा की पिछले साल ऑक्टोबर में गडेमरी हुई थी जिसमे करीब रमदास इलाके के 17-18 गांवो की फसलें तबाह हो गई थी और पिछले कई महीनों से संगर्ष कर रहे है लेकिन सरकार व प्रशाशन टाल मटोल कर रही है। किसानों ने चेतावनी दी के गरीब और पहले ही कर्जे की मार झेल रहे किसानों का मुआवजा जल्द जारी नही किया तो संगर्ष तेज करेंगे। उन्होंने कहा की किसानों का कर्ज मुआफ़ करने वाली सरकार किसानों का मुआवजा नही दे रही।

Recommended