Ajnala kisan problem

  • 5 years ago
बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश कई लोगों को सुहावना मौसम लग रही है लेकिन वहीं दूसरी तरफ इलाके के किसान बारिश को देख चिंता में पड़े हुए हैं क्युकी उनके द्वारा बेटों की तरह पाली गई धान की फसल पक कर खेतों में खड़ी है और इस बरसात ने इस पर पानी फेर दिया है। आलम यह है कि अब उन्हें लागत भी पूरी ना होने का अनुमान लग रहा है जिससे उनके परिवारों में गमी का माहौल है।

किसानों ने बताया की तेज बारिश व तूफान के साथ उनकी फसल जमीन पर बिष गयी है जिसके चलते अब उन्हें फसल को काटने में परेशानी होगी वहीं फसल का झाड़ कम मिलेगा और बारिश के चलते फसल गीली हो जाने से उन्हें मंडी में फसल बेचने में भी परेशानी होगी। किसानो ने बताया की किसान तो पहले से ही कर्ज तले दब्बे हुए हैं और सरकार ने अभी तक पिछली बार गडेमारी से नुकसानी फसल का मुआवजा नही दिया।

Recommended