Gautam Gambhir reveals that he had thought of retirement in 2007 | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Gautam Gambhir won a lot of accolades and scored bagful of runs for the Indian team across all formats during his playing career. He is also the man who played the two most pivotal knocks for the Indian cricket team as they chased global glory. Gambhir was India’s highest scorer in the 2007 TW20 final and the 2011 ICC World Cup final. Two matches where India were in a difficult position and Gambhir’s calm presence in the middle brought them out of a rut and helped MS Dhoni and his team become world champions in both teh 20-over and 50-over formats.

गौतम गंभीर ने अपने खेल करियर के दौरान सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम को दो सबसे खिताब दिलाने में मदद की है, 2007 के टी20 वर्ल्ड कर फाइनल और 2011 के विश्व कप फाइनल में वो भारत के सर्वोच्च स्कोरर थे, इन दोनों ही मैचों भारत मुश्किल स्थिति में था, और गंभीर ने टीम इंडिया को इससे बाहर निकाला था, गंभीर ने एमएस धोनी और टीम इंडिया को 20 ओवरों और 50 ओवरों के दोनों प्रारूपों में विश्व चैंपियन बनने में मदद की थी, लेकिन 2007 में एक ऐसा भी समय था जब गौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था।

#GautamGambhir #2007T20WorldCup #2011WorldCup
Recommended