मध्यप्रदेश के रायसेन में लोगों ने बाढ़ में फंसी गाय को बचाया
  • 5 years ago
मध्यप्रदेश में रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील में लोगों ने मिलकर एक गाय को बहने से बचा लिया। गाय को बचाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान किसी ने गाय के सींग पकड़े तो किसी ने पांव और गाय को बचा लिया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों मध्यप्रदेश का बड़ा हिस्सा बारिश का कहर झेल रहा है। एमपी की राजधानी भोपाल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, कटनी, बालाघाट के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नरसिंहपुर, सिवनी, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, गुना, अशोकनगर, रीवा और सागर जिले में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है।
दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के बाद होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई। बरगी डैम से पानी छोड़ने के बाद इसे होशंगाबाद पहुंचने में करीब 36 घंटे का वक्त लगता है। सोमवार दोपहर को बरगी डैम के गेट खोले गए थे, जिसका पानी मंगलवार शाम होशंगाबाद पहुंचा और यहां नर्मदा खतरे के निशान को पार कर गई। मंगलवार रात को होशंगाबाद में नर्मदा नदी का जलस्तर 966.20 फुट पहुंच गया।
#Rescue #Cow #Flood #MPRain
Recommended