दस वर्षों में 'प्रेरक' रोबोट लेंगे शिक्षक का स्थान

  • 5 years ago
नई तरीके से शिक्षा देने के जानकारों का कहना है कि अगले दस वर्ष में कक्षाओं में ऐसे 'प्रेरणादायी' रोबोट अध्‍यापकों का प्रवेश होगा जोकि बच्चों की ब्रेन वेव्स और चेहरे के हाव भाव को देखकर ही प्रतिक्रिया जाहिर कर सकेंगे। एक प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री सर एंथी सेल्डन का कहना है कि अगले दस वर्षों में अध्यापकों के स्थान पर रोबोट्‍स होंगे जो कि अपनी कुशलता के मामले में मानवीय अध्यापकों से अधिक श्रेष्ठ होंगे।

Recommended