जंगलों में मिली 'मोगली गर्ल' | 'Mowgli girl' found living with monkeys in India

  • 5 years ago
जंगल बुक के मोगली के बारे में तो आपने सुना ही होगा। मोगली, एक इंसानी बच्चा तो भेड़ियों के बीच पला- बढा और उन्ही की भाषा बोलता, उन्ही की तरह खाता-पिता और व्यवहार भी उन्हीं की तरह करता। हालांकि मोगली एक काल्पनिक पात्र है या नहीं यह तो हम नहीं जानते परंतू उत्तर प्रदेश के बहराइच के जंगल से पुलिस को आठ साल की एक ऐसी लड़की मिली है जो बंदरों के झुंड में रहती थी और वह इंसानों की भाषा बिल्कुल नहीं जानती है। उसका व्यवहार भी जंगली जानवरों जैसा ही है।

Recommended