शाहरुख-रणबीर... एक ही फिल्म में आएंगे नजर Bollywood News

  • 5 years ago
शाहरुख खान और रणबीर कपूर को एक ही फिल्म में लाने का कारनामा करण जौहर करने जा रहे हैं। वे अरसे से दो हीरो की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। खबर है कि स्क्रिप्ट तैयार हो गई है। शाहरुख और रणबीर को साथ काम करने के लिए करण ने राजी कर लिया है। इन दोनों सितारों के साथ करण के बेहतरीन संबंध है।

Recommended