उग्र हुआ किसान आंदोलन
  • 5 years ago
मंदसौर। मध्यप्रदेश में किसानों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदर्शनकारी गुट द्वारा बसों में तोड़फोड़ आग लगाए जाने के बाद मौके पर पहुंची सीआरपीएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। इस दौरान वहां गोलीबारी भी हुई इसमें दो किसानों की मौत हो गई। किसानों के आंदोलन को उग्र होते देख उज्जैन संभाग के आस पास के जिलो में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है। सुत्रों के अनुसार, मंदसौर नीमच रोड पर बही के पास गुस्साए किसानों ने 10 से ज्यादा ट्रकों में आग लगा दी। उन्होंने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर पथराव भी किया।हालात बेकाबू होने पर सीआरपीएफ के जवानों ने गोलीबारी की। गोलीबारी में दो की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सीआरपीएफ द्वारा दी गई गोलीबारी से किसानों की मौत हो गई। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
Recommended