भारतीय इंजीनियर की हत्या ट्रंप की चुप्पी पर सवाल | Indian Engineer Murdered In Kansas

  • 5 years ago
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पिछले हफ्ते कंसास में एक भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद घृणा अपराध के खिलाफ बोलने का आह्वान किया है। हिलेरी क्लिंटन ने ट्विटर पर कहा, 'डर और घृणा अपराधों में वृद्धि हो रही है। उन्हें इस पर कदम उठाना चाहिए और बोलना चाहिए।' ट्रंप ने अभी तक पिछले बुधवार की रात को हुई गोलीबारी पर कोई टिप्पणी नहीं की है। घृणा अपराध के तहत की गई गोलीबारी में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की मौत हो गई थी और एक भारतीय आलोक मदसानी सहित दो अन्य व्यक्ति घायल हो गई थे। हालांकि व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस घटना को घृणा अपराध कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। स्पाइसर ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भी गोलीबारी का जिक्र किया। वह सेंट लुइस और फिलाडेल्फिया में यहूदी कब्रिस्तानों को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त करने की घटना पर राष्ट्रपति की चिंताओं को व्यक्त कर रहे थे।

Recommended