किसान का प्याज एक रुपए किलो

  • 5 years ago
प्रदेश की बड़ी प्‍याज मंडी नीमच में गुरुवार को एक रुपए किलो प्‍याज बिका तो किसान अपना प्‍याज मवेशियों के सामने फेंक गए। किसानों का कहना था कि प्‍याज उत्पादन में जो खर्च लगा, वह भी नही निकल रहा। यहां तक कि ट्रैक्टर का भाड़ा देकर जो प्‍याज मंडी तक लाया गया वो भी नहीं मिल रहा। ऐसे में इस प्‍याज को फिर भाड़ा लगाकर कौन ले जाएगा।

Recommended