मोदी ने लोकसभा में छोड़े कांग्रेस पर व्यंग्य बाण | PM Modi Hits Out At Congress In Lok Sabha
  • 5 years ago
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर व्यंग्य बाण छेड़े। मोदी ने नोटबंदी के अपने फैसले को सही ठहराते हुए मंगलवार को कहा कि स्वच्छ भारत की तरह ही देश की अर्थव्यवस्था को भी साफ सुथरा बनाने का यह एक बड़ अभियान है, जिसे सही समय पर शुरू किया गया है। देश में नकदी के प्रचलन के कारण कालेधन की एक समानांतर अर्थव्यवस्था पनप चुकी थी। विपक्ष के आरोपों पर कहा कि नोटबंदी बिना सोचे समझे लिए गया निर्णय नहीं था। यह तभी लाई गई जब अर्थव्यवस्था दुरुस्त थी और उन्हें यह पता था कि यह नोटबंदी के प्रभाव को झेल जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि अर्थव्यवस्था कमजोर होती तो वह यह कदम नहीं उठाते। उन्होंने विपक्षी सदस्यों की टिप्पणी पर कहा कि मैं कोई भी काम हड़बड़ी में नहीं करता। इस बात को समझने के लिए आपको मोदी का अध्ययन करना पड़ेगा।
Recommended