नोटबंदी की आड़ में 8 लाख करोड़ का घोटाला- केजरीवाल | Withdraw demonetisation in three days- Kejriwal
  • 5 years ago
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी की आजादपुर मंडी में योजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी की आड़ में आठ लाख करोड़ का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत 1000 और 500 के नोट बंद किए गए हैं। दूसरी ओर सरकार ने किसानों को कृषि ऋण के तहत उनके खाते में आई राशि में से हर सप्ताह 25 हजार रुपए तक निकालने की छूट देने का निर्णय लिया है। शादी के लिए वर-वधू के माता या पिता अपने
खाते से ढाई रुपए तक निकाल सकेंगे। अरविंद ने मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप कहते हो कि भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, लेकिन 2000 के नोट से भ्रष्टाचार कैसे खत्म करोगे। दो हजार के नोट खुलेआम बिक रहे हैं। उन्होंने
आरोप लगाया कि विजय माल्या को नरेन्द्र मोदी ने ही विदेश भगाया। मोदी सरकार उद्योगपतियों से कर्ज की एक पाई भी नहीं वसूल पाई उल्टे उनका 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। अब इसकी भरपाई कैसे करें इसके लिए नई तरकीब निकाली और 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए ताकि लोग अपने पुराने पैसे बैंकों में जमा कराएं। सरकार का अनुमान है कि इससे बैंकों में दस
लाख करोड़ रुपए आ जाएंगे।
Recommended