नोट बंदी पर बोले मोदी, अमीरों की हुई नींद हराम | Narendra Modi slams Congress at Ghazipur rally
  • 5 years ago
नोट बंदी के अपने फैसले को गरीबों का समर्थक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टों की रातों की नींद उड़ गई है और गरीब आदमी चैन की नींद सो रहा है। मोदी ने उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा' में विपक्ष को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि विमुद्रीकरण के बाद कुछ राजनीतिक पार्टियां परेशान हैं। उन्हें नोटों की मालाएं पहनने की आदत थी। अब उनके पास केवल एक ही विकल्प बचा है कि 500 और 1000 के नोटों को रद्दी की टोकरी में डाला दें। मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों के चेहरों पर मुस्कान है। वे यहां तक कहते हैं कि मोदीजी आपने एक अच्छा काम किया है, लेकिन दूसरी ओर वही लोग अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरे फैसले का विरोध करने को उकसाते हैं। उनका परोक्ष इशारा बसपा, सपा और आप की तरफ था, जिन्होंने इस कदम की आलोचना की है। मोदी नेकहा कि वे गरीबों की खातिर लड़ने के लिए तैयार हैं। मुझे पता है कि मुझे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जिन लोगों के पास भारी पैसा है वे बड़े ताकतवर लोग हैं, लेकिन मैंने यह लड़ाई गरीब के लिए छेड़ी है। मोदी बोले कि ईमानदारी के नाम पर देश की जनता को गुमराह करने वाले नेताओं से वह कहना चाहते हैं कि 500 और 1000 के नोट यानी काला धन जाना चाहिए और बेइमानी जानी चाहिए इसलिए इसे हटाओ। उन्होंने कहा कि अब गरीब
और अमीर समान हो गए हैं।
Recommended