पूर्व सैनिक आत्महत्या मामले में सियासत तेज | Ex-jawan kills self allegedly over OROP

  • 5 years ago
'एक रैंक एक पेंशन 'योजना लागू किए जाने के तरीकों से नाखुश होकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की मौत पर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। अस्पताल में ग्रेवाल के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। सिसोदिया के साथ उनके सुरक्षा गार्ड तथा दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक कमांडो सुरेंद्र को भी हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए जाने पर सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि एक पूर्व सैनिक केंद्र सरकार की हरकतों की वजह से आत्महत्या कर लेता है और उसके परिवार से बात करने पर मुझे हिरासत में लिया जाता है, हद है। राहुल ने कहा कि मुझे पूर्व सैनिक के परिजनों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। हम कैसा हिन्दुस्तान बना रहे हैं।

Recommended