दबंग 3 में काजोल होंगी सलमान की हीरोइन!

  • 5 years ago
दबंग 3 की योजना बना रही है। इस बार अरबाज प्रीक्वल बना रहे हैं। यानी कि चुलबुल पांडे की कहानी आगे के बजाय पीछे की ओर जाएगी। ऐसे में हीरोइन के रूप में सोनाक्षी सिन्हा के लिए कोई जगह नहीं बनती। हालांकि सोनाक्षी लगातार कर ही हैं कि वे दबंग 3 का हिस्सा हैं। बहरहाल, ताजा खबर यह है कि 'दबंग 3' काजोल को ऑफर की गई है। यह खबर सूत्र ढूंढ कर लाए हैं। अरबाज खान ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। सूत्रों का कहना है कि 'दबंग 3' में काजोल नजर आ सकती हैं। वे प्यार किया तो डरना क्या और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्में भी कर चुके हैं। दबंग 3 से जुड़े एक सूत्र ने बताया 'सलमान ने ही काजोल का नाम सुझाया। वे चाहते हैं कि 'दबंग 3' से काजोल को जोड़ा जाए और उन्हें उम्मीद है कि काजोल उन्हें हां ही कहेंगी।'

Recommended