ज़ोया को करना होगा एक साल तक रणवीर का इंतजार

  • 5 years ago
ज़ोया अख्तर ने रणवीर सिंह को लेकर 'दिल धड़कने दो' फिल्म बनाई थी, जिसमें कई कलाकार थे। कलाकारों की भीड़ में रणवीर सिंह ने दमदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ज़ोया ने रणवीर को लेकर 'गली बॉय' नामक फिल्म की योजना बना ली थी। यह फिल्म मुंबई की चाल में रहने वाले रैपर्स की कहानी है। रणवीर अपनी अन्य फिल्मों में व्यस्त थे इसलिए ज़ोया की फिल्म शुरू नहीं हो पाई।