विराट कोहली और विजेन्द्र सिंह ने उड़ी हमले पर रोष जाहिर किया

  • 5 years ago
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सैन्य शिविर पर हुए आत्मघाती हमले में सेना जवानों की शहादत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। विराट ने हमले की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि यह तस्वीर ऐसी भावनाएं जगाती है, जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। सभी वीरों के लिए, जय हिन्द। मुक्केबाज विजेंद्र ने ट्विटर पर लिखा कि हमला कर अगर पाकिस्तानियों ने जंग चुनी है, तो हमें भी पीछे नहीं हटना चाहिए।