दलितों पर चर्चा के दौरान लोकसभा में सो गए राहुल गांधी

  • 5 years ago
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार यानी 20 जुलाई को फिर संसद में सो गए। राहुल की यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। जिस समय राहुल सो रहे थे उस समय सदन में दलितों के मुद्दे पर चर्चा चल रही है। पिछले दिनों में गुजरात में दलितों के साथ हुई मारपीट के मामले को पूरा विपक्ष आक्रमक तरीके से सदन में उठा रहा है। जब गृहमंत्री राजनाथसिंह लोकसभा में सरकार की ओर से अपना पक्ष रख रहे थे तो पूरा सदन उन्हें सुन रहा था। इसी बीच, जब कैमरा अमेठी से सांसद राहुल पर पहुंचा तो वे सोते हुए पकड़े गए। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब राहुल सदन में सोते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।