इस्तांबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमला | Istanbul Ataturk airport attack
  • 5 years ago
तुर्की में इस्तांबुल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले में 36 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 150 लोग घायल हो गए। अधिकारियों तथा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आत्मघाती हमलावरों में से एक ने हवाई अड्डे के प्रस्थान हॉल में स्वचालित राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी तथा तीन अन्य हमलावरों ने आगमन हॉल के पास आकर खुद को उड़ा लिया। तुर्की के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गोलीबारी कर दो हमलावरों को हवाई अड्डे के आगमन हॉल के सुरक्षा जांच केंद्र से पहले रोकने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने विस्फोट कर दिया। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरिम ने हवाई अड्डे पर कहा कि इस घटना
से फिर स्पष्ट हो गया कि आतंकवाद वैश्विक खतरा है। इस हमले में बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया गया जो एक घिनौना कृत्य है। हमले के पीछे कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के हाथ होने की आशंका है।
Recommended