बुधिया सिंह- बोर्न टू रन : फिल्म समीक्षा, Movie Review:Budhia Singh-Born To Run

  • 5 years ago
हमारे देश की राजनीति खेल की प्रतिभाओं का गला किस तरह घोट देती है इस बात को दर्शाती है ‘बुधिया सिंह : बोर्न टू रन’ नामक फिल्म। यह बुधिया नामक धावक की कहानी है जिसने महज पांच साल की उम्र में 65 किलोमीटर की दौड़ 47 डिग्री तापमान में सात घंटे दो मिनट में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था। बुधिया सिंह: बोर्न टू रन दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाने में सफल है। फिल्म का मकसद तो तब सफल हो जाए जब बुधिया की खेलों की दुनिया में वापसी हो। यह फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए।