भारत को मैक्सिको का एनएसजी के लिए समर्थन | India gets Mexico's support for NSG membership

  • 5 years ago
एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी को गुरुवार को मेक्सिको का अहम समर्थन मिला। यह समर्थन ऐसे समय में मिला है जब 48 देशों के गुट की बैठक होने वाली है। एनएसजी के सदस्यों को परमाणु प्रौद्योगिकी के निर्यात और इससे संबंधित व्यापार करने की अनुमति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने कई द्विपक्षीय एवं वैश्विक मामलों पर व्यापक वार्ता के बाद एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी को देश के समर्थन की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समर्थन के लिए मेक्सिको को धन्यवाद दिया और उसे भारत की उर्जा सुरक्षा के लिए एक अहम साझीदार बताया।

Recommended