रितिक की मां का रोल ऑफर हुआ था रिचा को

  • 5 years ago
रिचा चड्ढा हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें चार वर्ष पहले यानी कि जब वे 25 की थीं तब रितिक रोशन की मां की भूमिका ऑफर हुई थी। उस स्टार रितिक की उम्र 38 वर्ष थी। रिचा ने रोल ठुकरा दिया।

रितिक से रिचा उम्र में 13 वर्ष छोटी हैं। रिचा को कहा गया कि जब वे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां बन सकती हैं तो रितिक की मां बनने में क्या आपत्ति है। रिचा को रितिक की मां का रोल फिल्म 'अग्निपथ' के लिए ऑफर हुआ था।

Recommended